Namo Tablet Yojana Registration Online फ्री नमो ई-टेबलेट?
हमारे भारत देश में डिजिटलीकरण को काफी बढ़ावा दिया जा रहा है और भारत को डिजिटल बनाने में भारत के छात्रों को डिजिटल बनाना काफी ज्यादा जरूरी है , आने वाली पीढ़ी अगर डिजिटल साधनों का प्रयोग कर अपने आप को डिजिटलीकरण के युग में पूरी तरह से डाल लेगी तो आने वाला समय भारत के लिए काफी ज्यादा अच्छा होगा , भारत को डिजिटल बनाने और शिक्षा जगत में एक क्रांति लाने के लिए हमारे देश के प्रधानमंत्री के द्वारा Namo Tablet Yojana की शुरुआत की गई है , जिसके तहत राज्य के छात्र काफी कम कीमत को अदा कर Branded Tablet खरीद पाएंगे । इस टेबलेट का प्रयोग कर अपना कदम डिजिटल युग की ओर और अपनी शिक्षा को डिजिटल रूप से आगे ले जाने में बढ़ा पाएंगे। ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपको Namo E-Tablet Scheme के बारे में लगभग सारी जानकारी देंगे , हम आपको इस टेबलेट के विशेषता कीमत और खरीदने की प्रक्रिया भी बताएंगे।
Namo E-Tablet Scheme 2022?
Namo E-Tablet Yojana के अंतर्गत कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को ब्रांडेड और उच्च कोटि के टेबलेट बहुत ही कम कीमत लगभग ₹1000 कीमत के साथ दी जाएगी , क्योंकि सरकार चाहती है कि इन छात्रों को सभी गुणवत्ता से लैस अच्छे उत्पाद प्रदान किए जाएं ताकि यह इस टेबलेट का प्रयोग कर आधुनिक शिक्षा हासिल कर सके। सरकार चाहती तो छात्रों को टेबलेट फ्री में भी दे सकती थी लेकिन ऐसे में छात्र और का सही मूल्य नहीं समझ पाते और उसकी सही इस्तेमाल भी नहीं कर पाते जिस को ध्यान में रखते हुए सरकार छात्रों से मात्र ₹1000 लेकर और उन्हें अच्छे किस्म और सभी फीचर्स के साथ टेबलेट उपलब्ध करवाएगी ।
Namo E-Tablet Specification And Features?
Tablet Brand: Acer / Lenovo
TABLET Specifications Are As Below.
- 7 Inch HD Display
- Quad-Core Processor 1.3 GHz
- 2 GB RAM
- 16 GB Internal / 64 GB Expandable Micro SD
- 3450 MAh Battery
- Weight< 350 Gms
- 4G Micro Single SIM(LTE)(Voice Calling)
- 5 MP Rear Camera And 2 MP Front
- Android 7.0 (Nougat)
Eligibility Criteria For Namo E Tablet 1000 Rupees?
- ➡️ यदि आप Namo E-Tablet Scheme का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको निम्नलिखित पात्रता एवं मापदंडों का पालन करना होगा ।
- ➡️ सबसे पहली आवश्यकता आवेदक के घर की सालाना आय 1लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए ।
- ➡️ आप गुजरात राज्य के स्थाई निवासी होने चाहिए ।
- ➡️ आवेदनकर्ता गरीबी रेखा से नीचे का होना चाहिए ।
- ➡️ आवेदन कर्ता ने 12वीं कक्षा का उत्तरण किया हो साथ ही किसी भी कॉलेज में स्नातक पाठ्यक्रम के पहले वर्ष में प्रवेश लिया हो ।
Namo E-Tablet Apply Process ?
Namo E-Tablet Tablet Buy And Student Registration Process?
- ➡️ सबसे पहले आपको अपने शैक्षणिक संस्था या कॉलेज में जाना होगा ।
- ➡️ संस्था से आप Namo E Tablet Scheme की जानकारी प्राप्त करेंगे और उन्हें कहेंगे कि आपका रजिस्ट्रेशन Namo Tablet Yojana के अंतर्गत की जाए ।
- ➡️ संस्था के द्वारा Namo E Tablet Registration की आधिकारिक वेबसाइट Https://Www.Digitalgujarat.Gov.In/Tablet.Aspx पर जाकर संस्था लॉगिन किया जाएगा और ऐड स्टूडेंट ऑप्शन पर क्लिक किया जाएगा ।
- ➡️ संस्था के द्वारा आपसे आपकी कुछ जानकारी जैसे कि नाम ,कैटेगरी, कोर्स और कुछ आवश्यक दस्तावेज की जानकारी मांगी जाएगी और इस ऑनलाइन पोर्टल पर फीड किया जाएगा ।
- ➡️ अब संस्था के द्वारा आपका रोल नंबर और रोल कोड इत्यादि की जानकारी दर्ज की जाएगी ।
- ➡️ अब यहां पर आप से ₹1000 का पेमेंट करने को कहा जाएगा ,जिसके लिए आपको पेमेंट स्लिप भी दी जाएगी जिसे आप सुरक्षित रख लें।
- ➡️ जैसे ही आपका पेमेंट सफलतापूर्वक हो जाता है वहां पर आपको एक तिथि दिख जाती है जिस तिथि पर आपको संस्था के द्वारा टेबलेट उपलब्ध कराया जाएगा ।