V नाम वाले लोग

 V नाम वाले लोग की कुछ विशेषताएं:



1.ये लोग आजाद ख्याल के होते है और आपने जि के भी पक्के होते है,



2.किसी भी काम को करने के लिए इन्हे बहुत मेनाहत करना पड़ता है, इनके जीवन में बहुत संघर्ष होते है।



3.ज्यादा मेनाहात के बावजूद उस काम का फल काफी समय के बाद मिलता है,



4.इन लोग के साथ प्रेम भाव के साथ रहने से ये लोग भी शांत और निर्मल रहते है,और परेशान करने वालो को कभी नहीं छोड़ते है।



5.ये लोग जल्दी किसी के साथ अच्छा संबंध नहीं बना पाते खास करके पिता - पुत्र में ये लोग एक दूसरे को नहीं समघ पाते,इनका सिर्फ इनकी मां से इनका बनता है।



6.ये लोग मित्रता में भी सफल नहीं रह पाते है,इनका जिद्दी स्वभाव ही इनको इनके दोस्तो से दूर कर देता है।



7.ये लोग आपने आत्मा सम्मान के साथ बिल्कुल भी समझौता नहीं करते है,इनका जिसके साथ मनमोटाव  हो जाता है ये लोग उससे कभी बात ही नही करते है।



8.इन लोगो को अपने ज्ञान का घमंड होता है और ये लोग इसे स्वाभिमान कहते है,इसी अहंकार के कारण इनकी दोस्ती ज्यादा नहीं चलती है,



9.ये लोग बहुत ही जल्दी गुस्सा हो जाते है और गुस्से में गलत निर्णय ले लेते है,इसका भी पश्चाता इन्हे बाद में होता है।



10.ये लोग बहुत लकी होते है प्यार के मामले में,इन्हे प्यार जल्दी मिलता हैसुर इसे निभाने के लिए हर कोशिश करते है



 








Post a Comment

Previous Post Next Post